रोहित कश्यप मुंगेली. स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला 2019 का उद्घाटन शुक्रवार को होगा. इस वर्ष मेला में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, रियल स्टेट, शिक्षा, शासकीय विभाग, गेम जोन, फूड स्टाल, आकर्षक झूले, कपड़े आदि के स्टाल लगाये जाएंगे.

मेले का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल लाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य, बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू की अध्यक्षता एवं मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा दुर्गा, मुंगेली नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सावित्री अनिल सोनी, मुंगेली जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा तरुण खांडेकर के विशिष्ट अातिथ्य में होगा. मुंगेली व्यापार मेला जिले का सर्वोत्तम एवं आकर्षक कार्यक्रम है. जिसके आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित जनता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थान, जिला प्रशासन की विशेष भूमिका रहती है.


स्टॉर आफ टुमारो वेल्फेयर सोसाइटी के सचिव विनोद यादव ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी कि  इस वर्ष 200 स्टाल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. आम जनता और व्यापारियों में मेला को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रथम दिवस रात्रि में लोक कला मंच जय जोहार हिलेन्द्र ठाकुर की प्रस्तुति होगी, तथा प्रति दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यवस्था प्रमुख – दिनेश गोयल, गौरव जैन, देवेंद्र परिहार ,कोमल चौबे, अतिथि सत्कार आकाश परिहार, राघवेंद्र सिंह, दीपक जैन, स्टॉल प्रमुख निलेश केशरवानी, निशांत गुप्ता, नरेंद्र राजपूत, उमाशंकर यादव, मंच व्यवस्था राहुल कुर्रे, विजय यादव ,राहुल साहू, रघुराज सिंह, कार्यालय प्रमुख रामकिशोर सिंह, विकास जैन, स्वप्निल साहू, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतपाल मक्कड, आशीष सोनी, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी. विद्युत व्यवस्था गोकुल सिंह, आशीष परिहार, पप्पू शर्मा, सुरेश यादव. स्वच्छता प्रमुख गिरीश सुथार, देवेश शर्मा , विक्रम सिंह, नागेश साहू, समाचार संकलन देव शंकर वास्तव, हरिओम सिंह, श्रेयांश बैद, राहुल मल्लाह के साथ ही संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामचरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार एवं सचिव विनोद यादव अपने-अपने दायित्व को संजीदा से पूरा कर रहे हैं.