Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 10 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “भजनलाल सरकार ने हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम किया है। राजस्थान सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में, युवाओं को रोजगार देने के लिए अभियान चला रही है।”

कांग्रेस सरकार पर हमला खर्रा ने कहा, “पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया, हर परीक्षा में पेपर लीक हुए। हमारी सरकार ने सबसे पहला काम यह किया कि पेपर लीक को पूरी तरह से रोक दिया और फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे लोगों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) हर दिन ऐसे फर्जी लोगों को पकड़ रही है। पिछली गहलोत सरकार के दौरान 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, जिनमें से 8 परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं और 50,000 से ज्यादा पदों की भर्तियों को रद्द कर दिया गया।”
‘दिसंबर से पहले 1 लाख नौकरियां’ राज्यमंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वादा किया था कि इस साल 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। दिसंबर से पहले यह आंकड़ा पार हो जाएगा। 9,200 से अधिक आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी होना बाकी हैं और 50,000 से अधिक पदों के विज्ञापन पहले ही प्रकाशित हो चुके हैं। 3,000 से ज्यादा पदों के लिए विज्ञापन अभी जारी होने बाकी हैं।”
‘भर्ती कैलेंडर पहली बार जारी’ खर्रा ने बताया, “राजस्थान के इतिहास में पहली बार भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है। यह ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि अब दो साल से अधिक का भर्ती कार्यक्रम पहले से तय है। राज्य सरकार ने अब तक 1,11,000 से अधिक सरकारी पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें से 32,000 से ज्यादा लोगों की नियुक्ति हो चुकी है। इसी महीने 10,000 से अधिक पदों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। सरकार ने 4 लाख सरकारी नौकरियां और 6 लाख लोगों को कौशल के साथ रोजगार देने की घोषणा की है।”
पढ़ें ये खबरें भी
- संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की कब होगी सुनवाई? धरने पर बैठे कर्मचारी बोले- जब तक मांगें नहीं होगी पूरी तब तक जारी रहेगा प्रदर्शन
- Pahalgam Terror Attack: इंदौर लाया जा रहा है सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर, CM डॉ मोहन ने परिजनों से की मुलाकात, कहा- दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ
- Bihar News: कविता ने बढ़ाया बक्सर का मान, दूसरे अटेम्प्ट में हासिल की यूपीएससी परीक्षा में ये रैंक
- Terrorist attack in Pahalgam : आतंकियों ने की रायपुर के कारोबारी की हत्या, CM साय ने फोन पर दिनेश की पत्नी से बात कर बंधाया ढांढस, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
- जिम में क्यों खत्म हो रही जिंदगी ? लल्लूराम डॉट कॉम ने की फिटनेस सेंटर की पड़ताल, अचानक आ रहे हार्ट अटैक पर जानें एक्सपर्ट की राय