Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में, बुधवार को एक और दुखद घटना सामने आई, जिसमें कोटा के दादाबाड़ी शास्त्री नगर इलाके में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र का नाम आशुतोष चौरसिया है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का निवासी था। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही दादाबाड़ी थाना की टीम देर रात मौके पर पहुंची और छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पीजी संचालक भूपेंद्र के मुताबिक, आशुतोष चौरसिया चार महीने पहले ही इस पीजी में रहने आया था। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस को सूचना दी गई। दादाबाड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं।
पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, और परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, और दादाबाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- जिला अस्पताल में हंगामा: महिला डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप, गर्भवती दिव्यांग महिला को रेफर करने पर भड़के परिजन
- ENG vs IND: इंग्लैंड में शुभमन गिल का ये ‘सपना’ रह गया अधूरा, ’56’ से चूके, वरना बना देते वर्ल्ड रिकॉर्ड
- संपूर्णता अभियान : उत्कृष्ट काम करने वाले दो जिलों और 6 विकासखंडों को मिला स्वर्ण पदक, सीएम साय ने कहा – विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत
- मौत के बाद मुआवजे पर तकरार! सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की मौत के बाद मुआवजा राशि पर विवाद, पिता ने बहू पर लगाया 1.70 करोड़ हड़पने का आरोप
- दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : LG के आदेश पर 16 IAS सहित 22 अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव; देखें लिस्ट