Rajasthan News: राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उप-चुनाव से पहले दौसा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज मोड़ नाके पर रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान झुंझुनू के एक व्यापारी की ब्रेजा कार से नोटों से भरा एक बैग बरामद किया। यह गाड़ी हरियाणा नंबर की थी, और कारोबारी जयपुर से गुरुग्राम की ओर जा रहा था।

1 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की राशि बरामद
डिप्टी एसपी रवि प्रकाश के अनुसार, विधानसभा उप-चुनाव को ध्यान में रखते हुए दौसा जिले में नाकेबंदी की गई थी, जहां पुलिस ने चार पहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान ब्रेजा गाड़ी से एक बैग मिला, जिसमें 1 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की राशि थी। पुलिस ने इसकी वीडियोग्राफी भी कराई।
आयकर विभाग ने जब्त की राशि
पुलिस ने कार को सदर थाने लाया और राशि को जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर विभाग को मामले की सूचना दी गई, और जयपुर से आयकर विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर रकम को जब्त कर लिया। पुलिस और आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है, जबकि कारोबारी इस राशि के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।
सीओ रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार में तीन लोग मौजूद थे, लेकिन वे इस राशि के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने प्रॉपर्टी की राशि बताने का दावा किया। पुलिस ने हरियाणा नंबर की ब्रेजा कार को जब्त कर लिया है और कारोबारी को हिरासत में लेने की प्रक्रिया भी शुरू की है।
डिप्टी एसपी ने बताया कि पुलिस 10 लाख रुपए तक की राशि की जब्ती की कार्रवाई कर सकती है। लेकिन जब बरामद राशि 1 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए है, तो मामले की जांच आयकर विभाग की टीम को सौंप दी गई है, जो अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें भी
- संत प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की मची होड़: मुस्लिम युवती ने जताई इच्छा, बोली- उनका दुनिया में रहना बहुत जरुरी
- माझी सरकार देगी नुआखाई उपहार, मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को मिलेंगे 1,041 करोड़ रुपये
- आईटी प्रोफेशनल्स के लिए खतरे की घंटी ! H-1B वीजा पर लग सकती है रोक, भारत से तनाव के बीच अमेरिकी सांसद ने कहा- ‘अब समय आ गया है कि….’
- ये इश्क है या फिर ‘बेशर्मी’! 7 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत, पति से 3 लाख लेकर भांजे के साथ हुई नौ दो ग्यारह, फिर…
- बिहार की राजनीति में नई दोस्ती का आगाज, अनंत सिंह और ललन सिंह एक साथ करेंगे पावर शो, मोकामा में लगेगा सियासी जमावड़ा