करवा चौथ में आटे के दीये बनाकर ही पूजा करनी चाहिए

करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 को है.

करवा चौथ की पूजा में मिट्‌टी के बजाय आटे के दीपक का ही प्रयोग करना चाहिए

क्या है इस दिन आटे के दीपक के इस्तेमाल का लाभ, चलिए जानते है

आटे का दीपक प्रयोग किसी विशेष तरह की मनोकामना की पूर्ति के लिए किया जाता है.

आटे के दीये से पूजा करने की मान्‍यता है इससे पति की उम्र बढ़ती है.

कहते जिसकी लंबी उम्र की कामना से आटे का दीपक जलाते हैं उन्हें यमराज की पीड़ा नहीं सहनी पड़ती.

करवा चौथ में भी आटे का दीपक जलने से करवा माता और अन्नपूर्णा माता खुश होती हैं.

कौन हैं निकिता पोरवाल? उज्जैन की सुंदरी ने जीता Femina Miss India 2024 का खिताब