चमोली। देवभूमि उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब मंदिरों के कपाट भी बंद होने लगे हैं. इसी कड़ी में आज से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकालीन के लिए बंद कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- नजारा देख पकड़ लेंगे माथा: गंगा नदी के नीचे दिखा रेलवे ट्रैक, आखिर कब चलती थी ट्रेन?

कपाट बंद होने से पहले मंदिर में पुजारी वेदप्रकाश भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद पौराणिक परंपराओं के अनुसार मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. जिसके बाद भगवान रुद्रनाथ की डोली अपने शीतकालीन पूजा स्थल गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई. इस मौके पर सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे. बता दें कि द्वितीय केदार मध्यमेश्वर की कपाट 20 नवंबर और तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट 4 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- थूक और गंदगी मिलाने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा रुख, कहा- इस तरह की घटनाओं को कतई नहीं किया जाएगा बर्दाश्त