Kartik Maas 2024: इस वर्ष कार्तक माह 18 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है. इस माह में पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. कार्तिक माह में भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा के साथ स्नान और दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. यह महीना व्रत और त्योहारों की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. कार्तिक माह में करवा चौथ, दिवाली और छठ पूजा और देवउठनी एकादशी जैसे त्योहार आते हैं.

  • 20 अक्टूबर 2024- करवा चोथ
  • 28 अक्टूबर 2024- रमा एकादशी
  • 29 अक्टूबर 2024- धनतेरस और प्रदोष व्रत
  • 31 अक्टूबर 2024- नरक चतुर्दशी
  • 01 नवंबर 2024- कार्तिक अमावस्या, लक्ष्मी पूजा और दिवाली
  • 02 नवंबर 2024- गोवर्धन पूजा
  • 03 नवंबर 2024- भैया दूज
  • 07 नवंबर 2024- छठ पूजा
  • 12 नवंबर 2024- देवउत्थान एकादशी
  • 13 नवंबर 2024- तुलसी विवाह
  • 14 नवंबर 2024- वैकुंठचतुर्दशी
  • 15 नवंबर 2024- देव दिवाली और कार्तिक पूर्णिमा

Kartik Maas 2024 में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है.

तुलसी के बिना भगवान विष्णु की पूजा और प्रसाद पूर्ण नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान नारायण को तुलसी बहुत प्रिय है. कार्तिक माह में प्रतिदिन तुलसी की पूजा करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. कार्तिक माह में शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. इसके साथ ही रोज सुबह उठकर स्नान करें और तुलसी को जल चढ़ाएं. ऐसा माना जाता है कि कार्तिक के दौरान तुलसी की पूजा करने से परिवार में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है.