चंडीगढ़. समय पर धान खरीदी नहीं होने के कारण पंजाब में किसानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके लिए टोल प्लाजा और सड़क यातायात में धरना देते हुए नजर आए। किसानों ने कई टोल प्लाजा में उग्र प्रदर्शन किया है। इसमें से कुछ को टोल फ्री भी किया गया।
पंजाब में आज किसानों ने टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान किया था। जहां लाडोवाल टोल को बंद करने का बाद खोल दिया गया। इससे अलग जगराओं में चौकीमान टोल प्लाजा पर धरना देकर टोल फ्री कर दिया गया। इस धरने के बाद से गाड़ियां वहां से बिना टोल दिए गुजर रही है। किसानों ने पहले ही यह बात कही थी कि वह टोल को फ्री करवाएंगे।
इसी तरह फिल्लौर में भी किसानों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया है। किसान धरना लगाकार रोड पर ही बैठे हुए है। किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार जानबूझकर उनके धान को नहीं खरीद रही है। धान मंडी में पड़े हुए हैं लेकिन उन्हें उठाया नहीं जा रहा है और नहीं खरीदी की जा रही है। इससे किसानों में काफी नाराजगी देखने को मिली है।
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 25 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस
- राजद के बाद अब ओवैसी की पार्टी ने भी ललन सिंह के बयान पर उठाया सवाल, कहा- अल्पसंख्यकों पर बोलने से पहले…
- Navneet Rana Dance Video: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत हुई तो झूम उठीं नवनीत राणा, गुलाल खेलकर जमकर किया डांस; MVA और असदुद्दीन ओवैसी की ली मौज
- इमार्निंग टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला : प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने कहा – आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ रहा है छत्तीसगढ़
- बिट्टू ने उपचुनाव में बीजेपी की हार के लिए जाखड़ को ठहराया जिम्मेदार, कहा – केवल हमारे कार्यकर्ता ही लड़ रहे थे