लखनऊ. यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको ध्यान में ऱखते हुए सियासी दल अपने प्यादे सजाने लगाने लगे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर सपा-कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ने जा रही है. कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर बात बन गई है. कांग्रेस को सपा 2 सीट देगी. वहीं सपा 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी की ‘ठोक देंगे’ नीति सब जानते हैं’… बहराइच एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी का करारा हमला

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस को उपचुनाव में गाजियाबाद और खैर सीट दे दी गई है. खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है. इन दो सीटों के अलावा बाकी सीटें सपा लड़ने जा रही है. कुंदरकी सीट के अलावा पार्टी ने बाकी सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- दिवाली का बड़ा तोहफाः 1.86 करोड़ परिवारों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर देगी सरकार, जानिए किसको मिलेगा लाभ…

सपा ने किस सीट पर किसको बनाया उम्मीदवार

सपा ने मैनपुर जिले की करहल से तेज प्रताप यादव को टिकट दी है. सीमामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी, अयोध्या की मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है. कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से रमेश बिंद के बेटे डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दी गई है. इसके अलावा मीरापुर विधानसभा से सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है