Rajasthan News: जयपुर के एक मंदिर में गुरुवार रात आयोजित जागरण के दौरान चाकूबाजी की घटना में 8 लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस हिंसक घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दिल्ली-अजमेर हाईवे को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझाइश के बाद खुलवाया।
जागरण के दौरान झड़प और चाकूबाजी
करणी विहार पुलिस के अनुसार, शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया था। प्रसाद के रूप में खीर बांटी जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले दो व्यक्तियों ने कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताई। विवाद के बीच, उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और चाकू से हमला कर दिया।

साजिश का आरोप
घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना था कि उनका कार्यक्रम शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन माहौल को जानबूझकर बिगाड़ने की साजिश की गई। जब चाकूबाजी हुई, उस समय मंदिर में भजन-कीर्तन चल रहे थे।
पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है, जबकि कुछ लोगों ने हमलावर नसीब चौधरी और उसके बेटे को पकड़ लिया।
बता दें कि हमले में घायलों के पेट और छाती पर गंभीर चाकू के वार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक युवक RSS की जगदम्बा नगर शाखा से जुड़ा हुआ है। घायलों में शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र और दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं इस घटना के बाद घायलों से मुलाकात करने देररात कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस मामले में कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- New AI Feature: न्यूड तस्वीरें खुद-ब-खुद होंगी ब्लर, Google Messages ला रहा है नया अपडेट…
- UPSC Final Result 2024: धामनोद के यतीश अग्रवाल की आई 761वीं रैंक, बड़वानी के अमर बघेल ने पांचवें प्रयास में पाई सफलता, हासिल की 592वीं रैंक
- Punjab Weather Update : पंजाब में आज से तीन दिन तक चलेगी लू, 28 अप्रैल तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं
- CG News : अवैध शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरा, मोटी रकम वसूलने के लगाए आरोप
- आतंकवादी हमले में मारे गए प्रशांत कुमार सतपथी का पार्थिव शरीर शाम 4 बजे पहुंचेगा भुवनेश्वर