Rajasthan News: झालावाड़ जिले में सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच तनाव बढ़ने से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हाल ही में गुर्जर समाज ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर एक विशाल रैली का आयोजन किया था। अब, इसके जवाब में राजपूत समाज ने 18 अक्टूबर को एक बड़ी बाइक रैली निकालने की घोषणा की है, जिससे प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद
राजपूत समाज की इस रैली को लेकर गुर्जर समुदाय द्वारा विरोध की आशंका के चलते प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। संभागीय आयुक्त डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने जिले में 17 अक्टूबर शाम 7 बजे से 18 अक्टूबर शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं (लीज लाइन और ब्रॉडबैंड को छोड़कर) बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही, टूजी, थ्रीजी, फोरजी डाटा, बल्क एसएमएस और एमएमएस सेवाएं भी निलंबित रहेंगी।
कानून व्यवस्था पर खतरा
अधिकारियों के अनुसार, गुर्जर और राजपूत समाज के बीच टकराव से लोक सुरक्षा और जिले में शांति व्यवस्था पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। प्रशासन को आशंका है कि दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प से जिले में कानून व्यवस्था बाधित हो सकती है।
धारा 144 लागू, सख्त निगरानी
एसडीएम अभिषेक चारण ने बताया कि फिलहाल जिले में धारा 144 (अब धारा 163) लागू है, जिसके तहत बड़ी सभाओं और रैलियों पर रोक है। इसके उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने पूर्व में राजपूत समाज के साथ बैठक कर रैली निरस्त करने का आग्रह किया था, लेकिन यदि फिर भी किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई होगी।
राजपूत समाज का रैली पर जोर
कार्यक्रम के आयोजक और करणी सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष समर प्रताप सिंह ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज को लेकर जिले में कोई विवाद नहीं है, और 18 अक्टूबर को झालावाड़ शहर में करीब 15 से 20 हजार लोगों की बाइक रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, और मध्य प्रदेश से भी राजपूत नेता इसमें शामिल होंगे। आयोजन समिति ने सभी नेताओं से सहमति प्राप्त कर ली है और रैली के शांतिपूर्ण आयोजन का आश्वासन दिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- New AI Feature: न्यूड तस्वीरें खुद-ब-खुद होंगी ब्लर, Google Messages ला रहा है नया अपडेट…
- UPSC Final Result 2024: धामनोद के यतीश अग्रवाल की आई 761वीं रैंक, बड़वानी के अमर बघेल ने पांचवें प्रयास में पाई सफलता, हासिल की 592वीं रैंक
- Punjab Weather Update : पंजाब में आज से तीन दिन तक चलेगी लू, 28 अप्रैल तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं
- CG News : अवैध शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरा, मोटी रकम वसूलने के लगाए आरोप
- आतंकवादी हमले में मारे गए प्रशांत कुमार सतपथी का पार्थिव शरीर शाम 4 बजे पहुंचेगा भुवनेश्वर