Most sixes in T20: क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और 1000 से ज्यादा छक्के लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं, जबकि पोलार्ड और रसेल भी उनके काफी करीब हैं.
Most sixes in T20: टी20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय है. इस फॉर्मेट में चौके-छक्कों की बारिश होती है. टी20 लीग्स के बढ़ते प्रभाव के साथ ही रिकॉर्ड की बारिश हो रही है. हम आपके लिए टी20 के उन 8 धुरंधरों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों को जमकर कूटा और छक्कों का बारिश की. यह बैटर जब भी क्रीज पर होते हैं तो गेंदबाज उनसे बचने की कोशिश करते हैं. खास बात ये है कि इन खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज तो ऐसा है, जो एक हजार से ज्यादा छक्के ठोक चुका है.
टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के लगा चुके 8 खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. हालांकि उनका नाम काफी नीचे है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 8 स्टार
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के बादशाह हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल 14,562 रन बनाए हैं और 1056 छक्के लगाए हैं. गेल इस फॉर्मेट में 1000 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले अकेले बल्लेबाज हैं. - कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)
लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 897 छक्के लगाए हैं. - आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)
तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने टी20 में 717 छक्के जड़े हैं. - निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के एक और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 577 छक्के लगाए हैं. - कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो पांचवें स्थान पर हैं, जिनके नाम 548 छक्के दर्ज हैं. - रोहित शर्मा (भारत)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. रोहित ने टी20 क्रिकेट में 525 छक्के मारे हैं. - एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने टी20 क्रिकेट में 521 छक्के लगाए हैं और इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. - जोस बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के जोस बटलर ने हाल ही में 500 छक्कों का आंकड़ा पार किया है. वह इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं और टी20 में 500 छक्के लगा चुके हैं.