Rajasthan by-election: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि प्रमुख राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार आज से नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जानकारी दी कि उपचुनाव की अधिसूचना आज, 18 अक्टूबर से जारी हो गई है, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 25 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है।
आचार संहिता दौसा और डूंगरपुर के पूरे जिलों में और अलवर, झुंझुनू, टोंक, नागौर और सलूम्बर के नए पुनर्गठित राजस्व जिलों में लागू की गई है। 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होगा। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, झुंझुनूं, रामगढ़ (अलवर), दौसा, देवली-उनियारा (टोंक), खींवसर (नागौर), सलूम्बर (उदयपुर), और चौरासी (डूंगरपुर) में उपचुनाव होंगे।
चुनाव कार्यक्रम | तारीख |
---|---|
नामांकन दाखिल करने की शुरुआत | 18 अक्टूबर |
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख | 25 अक्टूबर |
नामांकन पत्रों की जांच | 28 अक्टूबर |
नामांकन वापसी की अंतिम तारीख | 30 अक्टूबर |
मतदान की तारीख | 13 नवंबर |
मतगणना की तारीख | 23 नवंबर |
7 विधानसभा क्षेत्रों में 19.36 लाख मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19,36,533 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 1,862 मतदान केंद्र और 53 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित जिलों में मीडिया प्रकोष्ठ और राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणन के लिए जिला स्तरीय समितियों का गठन कर दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- APMC संशोधन ला रहे थे, तब अरुण जेटली नहीं थे? भाजपा के दावों पर पवन खेड़ा का सवाल, वित्तमंत्री बोलीं- ‘ढीठपने का चेहरा है राहुल…’
- बिहार में नहीं थम रहा वोटर आईडी पर जारी घमासान, Tejashwi के ‘2 वोटर कार्ड’ का क्या है राज ?
- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसने का मामला: विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे पर कार्रवाई तय, मंगलवार तक आएगी जांच रिपोर्ट
- क्रूरता की हदें पार: ड्राइवर का अपहरण कर की बेरहमी से मारपीट, फिर किया पेशाब, घटना का VIDEO वायरल, पीड़ित पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
- स्वच्छता में पुरस्कार लेकिन एक हकीकत ये भी है सरकार : नगर निगम मुख्यालय के सामने का गार्डन बदहाल, महापौर के निर्देश का कोई असर नहीं, इस सिस्टम के लिए कौन जिम्मेदार ?