Karvachauth2024: 2 दिनों के बाद है करवाचौथ का त्यौहार, जिसका सुहागिन महिलाओं को रहता है बेसब्री से इंतजार. बाजार भी सुंदर सुदंर आरती की थाल, करवा,लोटा और पूजन सामग्री से सज गया है. करवाचौथ का व्रत महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करती है ,लेकिन इस व्रत में सास का भी विशेष महत्व रहता है. करवाचौथ के व्रत में खासतौर से सास के लिए कुछ चीजें खरीदी जाती हैं और उन्हें गिफ्ट किया जाता है,और सुहाग की सामग्री सास को दी जाती है. अगर आपकी सास आपके साथ नहीं है तो ननद या फिर जेठानी को ये सुहाग की चीजें दी जा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं करवा चौथ पर सास को क्या दिया जाता है और बहू को क्या मिलता है?

Karva Chauth 2024: बहू सास को क्या देती है?

करवा चौथ पर सास के लिए खास चीजें खरीदी जाती हैं. इसमें सास के लिए सुंदर सी साड़ी, सुहाग के सामान जैसे चांदी की पायल और बिछिया खरीदकर बहुएं देती हैं. इसके साथ ही सोलह श्रृंगार के सामान जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, नेल पॉलिश, लिपस्टिक, आलता,कंघी, काजल और मेहंदी भी गिफ्ट में दी जाती है. आप चाहें तो सोने का कोई आभूषण भी दे सकते हैं   इन सामानों को व्रत खोलने के बाद सास के पैर छूते वक्त दिया जाता है. बदले में सास बहू को ढ़ेर सारा आशीर्वाद देती हैं.

Karva Chauth 2024: सास बहू को क्या देती है?

करवा चौथ पर सास का भी बहू को सरगी देने का रिवाज है.सरगु को व्रत रखने वाली महिलाएं सुबह-सुबह 4-5 बजे उठ कर खाती हैं. सरगी में खाने-पीने की चीजें, मिठाईयां, सेवई, डॉयफ्रूइट्स, फल, मठरी और ऐसे ही दूसरी चीजें भी होती हैं.इसके अलावा इसमें श्रृंगार की सामग्री भी होती है.