रायपुर– रायपुर के आईटीएम विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित नेशनल लेवल मैनेजमेंट फेल्ट एंडेवर का दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा. एंडेवर एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है. इसमें प्रबंधन, इंजीनियरिंग, लाइफ साइंस, होटल मैनेजमेंट, ऑर्किटेक्चर और लॉ के छात्रों को इवेंट मैनेजमेंट के गुर सिखने का मौका मिलता है. साथ ही समय सीमा में लक्ष्य हासिल करने का गुर सिखाया जाता है. यह जानकारी आईटीएम के छात्रों ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
छात्रों ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन 5 जनवरी को मसाल मार्च निकाला जाएगा. फिर फिन विन, केस स्टडी एनालिसिस, साइंस क्विज, कुकिंग कॉम्पटीशन, टिनटगेल कैसल, रोड रनर, पोल्स अपार्ट, रोबो सॉकर, और मॉडल मेंकिंग जैसे अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा. वहीं कुलपति डॉ. सीताराम सोनी ने प्रतिभागियों के बीच ज्ञान और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों बधाई दी.
कार्यक्रम के बारे में कन्वेनर डॉ मोनिका सेठी ने बताया कि प्रबंधन प्रत्येक छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका है, एंडेवर 2019 एक ऐसा मंच है जो सफलता का मूलमंत्र और कौशल विकसित करने के लिए आयोजन किया जा रहा है. जहां विभिन्न खेलों और गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. साथ ही कहां कि छत्तीसगढ़ और आस-पास के राज्यों के प्रबंधन और तकनीकी कॉलेजों को फेस्ट में आमंत्रित की. इस कार्यक्रम में स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट काम मीडिया पार्टनर है .