भारतीय जनता पार्टी देशभर में अपना सदस्यता अभियान चला रही है. उत्तर प्रदेश में इस अभियान का दूसरा चरण खत्म हो गया है. जिसके बाद पार्टी ने सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाले नेताओं की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है. लेकिन उनसे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का नाम है. डिप्टी सीएम ने सीएम योगी को पछाड़ते हुए उनकी जगह ले ली है.

भाजपा की ओर से जारी इस लिस्ट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सबसे आगे रहे हैं. दूसरे नंबर पर सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. तीसरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से विधायक पंकज सिंह हैं. इनके अलावा अजय कुमार सिंह, अमित सिंह चौहान, मुकेश चौधरी, बृजेश कुमार रावत, पंकज गुप्ता, अवधेश सिंह और दसवें नंबर पर नितिन अग्रवाल हैं.

वहीं विधान परिषद की बात करें तो एके शर्मा, धर्मेंद्र भारद्वाज, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विधानपरिषद सदस्य जसवंत सिंह सैनी, दयाशंकर मिश्र, नरेंद्र भाटी, हरि सिंह ढिल्लन, आशीष यादव और मुकेश शर्मा का नाम भी क्रमश: शामिल है.

इसे भी पढ़ें : सरकार बड़ी या संगठन के मुद्दे पर YOGI का स्टैंड बेहतर, दिग्गज हुए फिसड्डी, योगी नम्बर वन बने!

पहली लिस्ट में योगी ने मारी थी बाजी

बता दें कि इससे पहले सितंबर में जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें सीएम योगी सबसे आगे थे. उन्होंने करीब 54 हजार नए सदस्य बनाए थे. तो वहीं कद्दावर नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महज 1555 सदस्य ही बनाने में कामयाब हुए थे. वहीं प्रदेश संगठन के मुखिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तो सिर्फ 184 सदस्य ही भाजपा की झोली में डाले थे. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जिन प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है वो भी इस अभियान से दूरी बनाए बैठे हुए थे. 2 से 16 सितम्बर तक चले सदस्यता अभियान का रिपोर्ट कार्ड राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा गया था. जिसमें ये बातें सामने आई थी.