कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में 1 दिन के कारावास का अनोखा मामला सामने आया है, जहां 71 साल की बुजुर्ग महिला को एक दिन का कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई। गांजा तस्करी मामले में विशेष न्यायालय ने यह सजा सुनाई। 11 साल सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने केस ट्रायल कोर्ट भेजा था। जिसके चलते बुजुर्ग महिला ने कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद फिर से सुनवाई, बयान और गवाही की लंबी प्रक्रिया को लेकर पीड़ा जाहिर की थी। कोर्ट ने महिला की उम्र और परिस्थितियों को देखते हुए यह सजा सुनाई।

गांजा तस्करी मामले में विशेष न्यायालय ने यह सजा सुनाई है। 11 साल सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने केस ट्रायल कोर्ट भेजा।बुजुर्ग महिला ने कोर्ट में अपनी पीड़ा जाहिर की और कहा-” जज साहब 11 साल मजिस्ट्रेट कोर्ट में 950 ग्राम गांजे की तस्करी का मुकदमा लड़ा”। “अब मामला यह कहते हुए विशेष न्यायालय ने एनडीपीएस भेज दिया गया की, जब्त गांजे की मात्रा 1 किलोग्राम है, अब फिर से ट्रायल शुरू होगी बयान दर्ज होंगे”। ” मेरी उम्र 71 साल हो चुकी है अब और मुकदमा नहीं लड़ सकती, मुझे पुलिस द्वारा लगाए गए सभी आरोप स्वीकार है”. बुजुर्ग महिला बदामी बाई की पीड़ा सुनकर विशेष न्यायालय ने विशेष फैसला दिया है। केस की स्थिति और बुजुर्ग महिला की आयु को देखते हुए विशेष न्यायालय ने बदामी बाई को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट (विशेष न्यायालय) ने 10000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m