Benjamin Netanyahu On Hamas–Israel War: एक साल से चल रहा हमास-इजराइल युद्ध कल (19 अक्टूबर) खत्म हो जाएगा। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को मार गिराने के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने 17 अक्तूबर को अपने संबोधन में कहा कि वो हमास के साथ जारी युद्ध को कल ही खत्म कर देगें, लेकिन इसके लिए हमास को उन बंधकों को रिहा करना होगा, जो उनके कैद में है। एक जानकारी के अनुसार हमास के कब्जे में अभी भी कम से कम 102 लोग हैं। उनको छुड़ाने के लिए इजरायल हर तरह से कोशिश कर रहा है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल भेजने वाले चर्चित अधिकारी समीर वानखेड़े की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव- Sameer Wankhede

बता दें कि याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 के इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंट माना जाता है। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। इस हमले में 1200 इजरायलियों की मौत हो गई थी। इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया था।

हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार का आखिरी Video आया सामने, मौत से पहले डरा हुआ और ड्रोन पर डंडा फेंकता हुआ दिखा- Yahya Sinwar Death Video

याह्या सिनवार को इजरायली सेना द्वारा मार गिराने के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा की जनता को वीडियो संदेश दिया। उन्होंने समझाया कि जिस सिनवार को आप लोग शेर समझते थे, वो खुद मांद में छिपा हुआ था। वो आपकी भलाई नहीं कर रहा था। उन्होंने हमास के सबसे खूंखार नेता की मौत की जानकारी देते हुए कहा कि  हमने बुराई को खत्म किया है, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है। हमने जैसा वादा किया था कि हमास के नेता को मार देंगे ठीक वैसा ही किया। ये लड़ाई के दौरान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पल है।

आपको! शर्म आनी चाहिए जीतनराम मांझी जी… बिहार में शराब से 45 मौत पर केंद्रीय मंत्री की असंवेदनशीलता वाले बोल, कहा- 13-14 करोड़ आबादी है, यहां कुछ ना कुछ होता रहता है- Jitan Ram Manjhi

संबोधन में इजरायली पीएम ने बंधकों की रिहाई को अपनी सर्वोच्च प्रतिबद्धता करार दिया। उन्होंने कहा कि हम उनकी घर वापसी तक अपनी पूरी ताकत से काम करते रहेंगे। इसके अलावा पीएम ने गाजा के लोगों को भी एक मैसेज दिया। नेतन्याहू ने कहा कि सिनवार ने आपका जीवन बर्बाद कर दिया है। उसने आपको बताया कि वह एक शेर था, लेकिन हकीकत में वह एक मांद में छिपा हुआ था और जब वो हमसे घबराकर भाग गया तो वह सैनिकों द्वारा मारा गया। वहीं यहूदी नेता ने सिनवार की मौत को हमास के बुरे शासन का पतन करार देते हुए इजरायल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर कहा।

‘खान यूनिस का कसाई’ याह्या सिनवार मारा गया… PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हिसाब बराबर, लेकिन जंग अभी भी जारी, हमास की टॉप लीडरशिप का खत्मा- Yahya Sinwar Death

हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार का आखिरी Video आया सामने

 इजरायली सेना (IDF) ने 17 अक्टूबर को किए एक हमले में याह्या सिनवार को मार गिराया। वहीं हमास आतंकी संगठन के आका याह्या सिनवार के मरने से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह चेहरा ढंक कर सोफे पर बैठा है। उसके चेहरे पर मौत का खौफ साफ दिख रहा है। उसने इजरायली ड्रोन पर डंडा फेंक कर उसे गिराने का प्रयास भी किया। इसके बाद इजरायली सेना ने उस इमारत पर गोले बरसा दिए और हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार का अंत हो गया।

बिहार में जहरीली शराब से 45 की मौतः उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा दावा, बोले- शराब के धंधे से राजद के लोग जुड़े, राजनीति पारा गरम- Vijay Kumar Sinha 

DNA टेस्ट हुई मौत की पुष्टि

सिनवार की मौत की जांच के लिए DNA टेस्ट किया गया। इससे पहले भी सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने कई कोशिशें की थी। हालांकि इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी थी। 23 सितंबर को भी सिनवार की मौत का दावा किया गया था।

खान यूनिस का कसाई’ याह्या सिनवार मारा गया… PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हिसाब बराबर, लेकिन जंग अभी भी जारी, हमास की टॉप लीडरशिप का खत्मा- Yahya Sinwar Death

‘बुचर ऑफ खान यूनिस’, जिसे लादेन भी कहा जाता है

याह्या सिनवार को ‘बुचर ऑफ खान यूनिस’ भी कहा जाता है. 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायली मीडिया ने उसकी तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से की थी। इजरायल डिफेंस फोर्सेस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने उसकी तुलना ‘बुराई का चेहरा’ से की थी। उसे ‘चलता फिरता मरा हुआ आदमी’ तक बताया था। सिनेवार का जन्म साल 1962 में साउथ गाजा के खान यूनिस में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुआ था। यही वजह है कि उसे ‘खान यूनिस का कसाई’ भी कहा जाता है। वो खुलेआम कत्लेआम करने से नहीं चूकता।

Rail Ticket Reservation New Rule: रेलवे रिजर्वेशन का नियम बदला, अब 120 नहीं इतने दिन पहले शुरू होगी बुकिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H