हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल में मरीज का झाड़फूंक से इलाज करते तथाकथित ढोंगी बाबा का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक बुजुर्ग मरीज का उपचार करते नजर आ रहा है। जिस दौरान यह बाबा बुजुर्ग का इलाज करा रहा था, उसी समय किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 

फरार हिस्ट्रीशीटर की दबंगईः दो बदमाश ने पिस्टल लहराकर फैलाई दहशत, करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

सिविल सर्जन के कक्ष  के पास और दन्त चिकित्सा कक्ष के सामने बेंच पर बैठकर बुजुर्ग मरीज के हाथ की नस का उपचार कर कर रहे रामेश्वरम निवासी बाबा का कहना है कि अस्पताल की गोली दवाई तकलीफ देती है। इसलिए वे अपने देसी तरीके से मरीज का उपचार कर रहे है। 

मूर्ति विसर्जन के दौरान खूनी संघर्ष: धक्का-मुक्की पर आपस में टूट पड़े दो पक्ष, जमकर चले लात-घूंसे, 3 गंभीर घायल  

कथित बाबा ने इलाज के नाम पर घूघरियाखेड़ी निवासी मरीज से 100 रुपए भी लिए है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ अमर सिंह चौहान ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। अस्पताल में झाड़फूंक करते तांत्रिक बाबाओं का वीडियो पहले भी सामने आ चुका है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m