UKPSC Lecturer Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. संवर्ग समूह ‘ग’ सेवा के अंतर्गत लेक्चरर की 600 से अधिक वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है. वहीं आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है. लेक्चरर की सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थी आखिरी तारीख 7 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 अक्टूबर, 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर, 2024

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 7 नवंबर, 2024

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होने के बाद चयन होगा.

आयु सीमा – 21-42 वर्ष.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस रु. 172.30/-एससी, एसटी 82.30/-पीडब्ल्यूडी – 22.30/-फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड, यूपीआई से किया जा सकता है.

UKPSC: आवेदन ऐसे करें

यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें. यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करें. लॉग इन करें. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

इसे भी पढ़ें : उम्र छोटी, कांड बड़ेः सोशल मीडिया पर 11वीं का छात्र बेचता था चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, मिले 4000 VIDEO, लड़के ने जो बताया सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न…