Infosys Share Price: जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर आज यानी शुक्रवार 18 अक्टूबर को 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,880 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. आईटी कंपनी के नतीजे विश्लेषकों के अनुमान से कमजोर रहे हैं.

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस को 6,506 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सालाना आधार पर इसमें 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 6,212 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ था.

इस तिमाही में कंपनी ने 40,986 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया. सालाना आधार पर इसमें 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 38,994 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा होता है.

इंफोसिस प्रति शेयर 21 रुपये का लाभांश देगी

इंफोसिस ने शेयरधारकों को 21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने को भी मंजूरी दी है. कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का एक हिस्सा देती हैं, इसे लाभांश कहते हैं.

Infosys Share Price: 6 महीने में इंफोसिस का शेयर 32% चढ़ा

पिछले एक महीने में इंफोसिस का शेयर सपाट रहा है. 6 महीने में शेयर 32% और एक साल में 30% चढ़ा है. वहीं, इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक शेयर 21% चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 7.79 लाख करोड़ रुपये है.