हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परियोजना समन्वयक शीला मेरावी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दिलीप बुझानी, जो एमपी पब्लिक स्कूल अशोक नगर और एमपी किड्स स्कूल अंजली नगर के संचालक हैं, ने लोकायुक्त को रिश्वत की शिकायत की थी।
शराब के ठिकानों पर आबकारी टीम की दबिश: 48 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर नष्ट किए अड्डे, 4 पर FIR दर्ज
आवेदक ने आरोप लगाया कि, आरटीआई एक्टिविस्ट संजय मिश्रा द्वारा उनके स्कूलों की मान्यता को लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। मिश्रा ने जिला शिक्षा केंद्र से जानकारी मांगी थी और धमकी दी थी कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो स्कूलों की मान्यता खत्म करवा देगा।
इसके बाद शीला मेरावी ने जांच को खत्म करने और आगे कोई शिकायत न करने के बदले 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद 4 लाख रुपए की डील तय हुई। आज मेरावी को पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपए लेते हुए उनके कार्यालय में पकड़ा गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक