स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच मेलबॉर्न में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक कंगारूओं पर हावी रही. इस मैच में टीम इंडिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया था, ऑलराउंडर विजय शंकर को तो मौका दिया ही गया था, लेकिन सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच में कप्तान कोहली ने अपने दो असली ट्रंपकार्ड को भी मौका दिया था.
सीरीज के इस तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने केदार जाधव और युजवेंन्द्र चहल को भी मौका दिया और दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. युजवेंन्द्र चहल की शानदार गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया 48.4 ओवर में ही 230 रन पर ढेर हो गई, तो वहीं केदार जाधव की शानदार बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर ली.
युजवेंन्द्र के ‘सिक्सर’ में उड़ गए कंगारू
टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल को सीरीज के आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में मौका दिया, और युजवेंन्द्र ने ऐसी गेंदबाजी कर दी, कि कंगारू टिक नहीं सके, अकेले चहल ने ही 6 विकेट हासिल कर लिए, एक ओर जहां फिरकी गेंदबाजी रविंन्द्र जडेजा 9 ओवर में 53 रन तो लुटा दिए लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके, तो वहीं दूसरी युजवेंन्द्र चहल ने 10 ओवर में 42 रन ही दिए और 6 विकेट हासिल कर लिए, और अपने पहले ही मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी बन गए.
केदार का कमाल
सीरीज के आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने अपने खास ट्रंपकार्ड केदार जाधव को भी मैदान पर उतारा और सीरीज के अपने पहले ही मैच में केदार जाधव ने ऐसा कमाल किया, कि सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, केदार जाधव ने 57 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 विकेट हासिल किए. और माही के साथ शानदार साझेदारी भी की, इसके अलावा केदार जाधव ने 6 ओवर की गेंदबाजी भी की जिसमें विकेट तो हासिल नहीं किया, लेकिन 35 रन ही खर्च किए.