कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जयारोग्य अस्पताल से एक आरोपी देर रात फ़िल्मी स्टाइल में फरार हो गया। पैर में गोली लगने की वजह से उसे भर्ती किया गया था। लेकिन पुलिसकर्मियों को झपकी लगते ही वह भाग गया। इस घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

आरोपी मोहित सिकरवार ने भागने से पहले बिस्तर के नीचे तकिया लगाया, जिसे देखने पर ऐसा लगे कि वह खुद लेटा हुआ है। जब डॉक्टर उसे देखने आए तब भागने का राज खुला। पुलिस कर्मियों ने मामले को दबाकर खुद ही ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन जब आरोपी नहीं मिला तो थाना प्रभारी को सूचना दी। वहीं रात में पुलिस आरोपी को तलाशने में लगी रही। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

दरअसल, पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के लालघाटी में मोहित सिकरवार और संदीप भदोरिया के बीच जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी। इस घटना में मोहित सिकरवार और उसके भाई मनोज सिकरवार के गोली लगी थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआइआर दर्ज की थी।

जिसमें एक पक्ष के मोहित सिकरवार के अलावा मनोज सिकरवार, बिट्टू सिकरवार, अरविंद सिकरवार नामजद हैं। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से संदीप भदौरिया, रेशु भदौरिया, राहुल बैस और सोनू गुर्जर नामजद हैं। 

अस्पताल से फरार हुए आरोपी मोहित सिकरवार को लेकर एक टीम लगा दी है। जिसकी तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया है। CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मोहित गोलीबारी की घटना में आरोपी है। जिसके पैर में गोली लगने से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान वह कहीं चला गया है। इलाज के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m