बहराइच. जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी. जिला प्रशासन की ओर से जुलूस को शांतिपूर्ण कराने के प्रयासों के बावजूद, गोलीबारी और पथराव की घटनाओं ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में भयंकर बवाल मच गया. जिसके बाद पुलिस ने हिंसा से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 2 का एनकाउंटर किया गया. अब इस पूरे मामले को लेकर गोली चलाने वाले आरोपी का बयान सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी… सुबह सिपाही की पत्नी ने लगाई फांसी, शाम को पति ने भी लगाया मौत को गले, जानिए दिल दहला देने वाली वारदात…

बता दें कि सरफराज नाम के युवक ने हिंसा के दौरान गोली चलाई थी, जिससे रामगोपाल मिश्र नाम के शख्स की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अब आरोपी सरफराज की बहन का बयान सामने आया है. सरफराज की बहन रुखसार का कहना है कि भाई ने गोली किसी की हत्या करने के लिए नहीं, बल्कि आत्मरक्षा के लिए चलाई थी, क्योंकि घर के बाहर उग्र भीड़ खड़ी थी.

इसे भी पढ़ें- हसीना के हुस्न से जरा बचके! लड़के के VIDEO कॉल रिसीव करते ही लड़की ने उतारे कपड़े, ब्लैकमेलिंग कर लूटे पैसे, फिर…

इतना ही रुखसार का कहना ये भी है कि घटना के दिन उसके पति और देवर वहां मौजूद नहीं थे, उसके बाद भी एसटीएफ ने उनको उठाया है. पुलिस मामले की अच्छे से जांच करे और बताए कि पति और देवर का आखिर क्या कुसूर है, उन्हें क्यों उठाया गया है? हमने योगी सरकार पर सब कुछ छोड़ दिया है, जो करेंगे सही करेंगे. सरकार हमारा पक्ष सुने और पूरे मामले की जांच करें. घटना के दिन फायरिंग दोनों तरफ से हुई थी. कुछ भी एकतरफा नहीं था.

इसे भी पढ़ें- LOVE, LUST, लफड़ा और खूनी अंतः 10 साल से चाची के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था भतीजा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दी खौफनाक मौत…

हिरासत में 30 से ज्यादा लोग

फिलहाल इस मामले में अब तक पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मोहम्मद आवेश, तजमुल, मोहम्मद निसार, दिलशाद, रेहान, इरफान, हबीबुल्ला, अरमान, मोहम्मद नदीम, आदिल, जावेद, लारेब, असलम, रियाज अहमद, महफूज आलम, मकसूद आलम, शमी मोहम्मद, वाकर, इरशाद अहमद, इमरान, रियाज, जाहिद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सलीम, अफगान, इमरान अंसारी को हिरासत में लिया गया है.