अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिसकर्मियों का तबादला (Police Transfer) किया गया है। जिले के एसपी ने एक एसआई, तीन एएसआई समेत 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।

शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने जिले के 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। जिसमें सब इंस्पेक्टर सुरेश रैदास पापौंध से कोतवाली, ASI राजेंद्र तिवारी कोतवाली से सिंहपुर, राजेश जाटव सिंहपुर से कोतवाली, दीपक तिवारी अमलाई से पापौंध, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पांडे कोतवाली से सिंहपुर, शिव प्रसाद उईके जैतपुर से अमलाई, जीवनलाल प्रजापति अमलाई से जैतपुर, मनोज चौधरी ब्यौहारी से केशवाही, देवराज नट पुलिस लाइन से पपौंध, आरक्षक इंद्रबहादुर सिंह पुलिस लाइन से झीकबिजुरी, कोमल प्रसाद लोधी को झीकबिजुरी से धनपुरी पदस्थ किया गया है।

ये भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में अस्पताल से फरार हुआ आरोपी: पुलिसकर्मियों को झपकी लगते ही दिया गच्चा, घंटों की तलाश के बाद नहीं नहीं लगा हाथ

शहडोल एसपी कुमार प्रतीक जिले की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। आए दिन देखा जाता है कि पुलिस अधीक्षक जिले की पुलिस महकमे के साथ समीक्षा बैठक कर जानकारियां हासिल करते हैं। जिले में कानून व्यवस्था को देखते हुए यह तबादला किया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर गला घोंटकर मार डाला, हत्या को आत्महत्या में बदलने फंदे पर लटका दिया शव

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m