शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में डीजे के शोर से बच्चे की मौत के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। डीजे संचालक की पहचान कर कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा गया है। 

काल बना डीजे: तेज आवाज से 13 साल के बच्चे की मौत, परिजन चिल्लाते रहे पर कम नहीं हुआ साउंड

दरअसल, 14 अक्टूबर को 13 साल के समर बिल्लोरे की दुर्गा विसर्जन झांकी के दौरान डीजे की तेज आवाज सुनते ही मौत हो गई थी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सब लोग डीजे की धुन पर झूम रहे थे। वहीं 13 साल का समर भी नाच रहा था। बच्चा अचानक नाचते-नाचते जमीन पर गिर पड़ा।

इंदौर में हिट एंड रन का मामलाः कैफे संचालक ने फुटपाथ पर खाना खा रहे पति पत्नी को कुचला, दोनों गंभीर

परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीजे की तेज आवाज के कारण समर को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m