बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भारतीय सिनेमा का बादशाह कहा जाता है. इतनों सालों बाद भी वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं और लोग उनसे प्यार करते. चाहे वह 4 साल का ब्रेक लें या 14 साल का… शाहरुख के प्रशंसक उन्हें देखने के लिए हमेशा सिनेमाघरों में उमड़ जाते हैं. हाल ही में स्विट्जरलैंड (Switzerland) के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी आखिरी इच्छा लोगों के साथ शेयर कर दिया है.

आख़िरी इच्छा क्या है?

बता दें कि अपने तीन दशक के लंबे करियर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और 58 साल की उम्र में भी उनका आकर्षण खत्म नहीं हुआ है. हाल ही में उन्हें स्विट्जरलैंड (Switzerland) के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में एक्टर ने बताया कि वह कब से फिल्मों में काम करना चाहते थे और उनकी आखिरी इच्छा क्या है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का कहना है कि वह अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहते हैं और अपना आखिरी समय कहीं और नहीं बल्कि सेट पर बिताना चाहते हैं. एक्टर ने कहा- क्या मैं हमेशा एक्टिंग करूंगा? हां, जब तक मैं मर नहीं जाता.. तब तक. मेरा सपना है कि कोई कहे ‘एक्शन’ और फिर मैं मर जाऊं. वे कहें ‘कट’ और फिर मैं कभी उठता ही नहीं. वो कहेंगे ‘अब ये (सीन) खत्म हो गया, प्लीज (उठो)?’ मैं कहूंगा ‘नहीं, जब तक आप सभी यह नहीं कहते कि यह ठीक है, आप सभी यह नहीं कहते कि यह मेरे लिए ठीक है. हां बिल्कुल मैं हमेशा अभिनय करना पसंद करूंगा. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

वहींं, उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपकमिंग फिल्म किंग (king) में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. ये फिल्म 2026 में आने की उम्मीद है. वहीं 2023 की तीन बड़ी फिल्में पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर किंग खान के नाम का डंका बजाया है.