लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित अवर अभियंताओं (JE) को शहरी निकायों में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी दी जाएगी. स्थानीय निकाय निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. चयनित अभ्यर्थियों को दो सप्ताह में डॉक्युमेंट्स जमा करने के लिए कहा गया है.

साल 2018 में UPSSSC ने JE के चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं करवाई थीं. इनके परिणाम अब आए हैं. परिणाम आने के बाद JE (जल) और JE (सिविल) को नौकरी देने के लिए निदेशालय ने हरी झंडी दे दी है. इन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा. हालांकि इन्हें केंद्रीयत सेवा में JE को दिया जाने वाला ग्रेड पे ही मिलेगा.