कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में एकबार फिर पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है। मामला शहर के गोल पहाड़िया इलाके का है जहां जनकगंज थाने में पदस्थ दो पुलिस आरक्षकों पर ट्रक चालक द्वारा अवैध वसूली और मारपीट का आरोप लगाया है। शहर में हर रोज रात 11 बजे के बाद भारी वाहनों के लिए नो एंट्री पर लगाई रोक हटा दी जाती है। मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना स्थित गोल पहाड़िया पुलिस चौकी से सामने आया है, जहां शनिवार सुबह लगभग 4 बजे के आसपास ट्रक चालकों से 500 रुपये एंट्री फीस के नाम से अवैध वसूली की जा रही थी।

इंदौर ट्रक लेकर जा रहे एक ट्रक चालक के साथ वसूली के रुपए न देने पर डंडे मारने का आरोप भी लगा है। पुलिस की इस अवैध वसूली का वीडियो ट्रक चालक के साथ मौजूद एक व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसमें बताया गया है कि आरक्षक जयपाल और राम अवतार रावत द्वारा यह अवैध वसूली की जा रही थी। वायरल वीडियो में ट्रक चालक का कहना है कि मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर में जैसे ही एंट्री होती है वैसे ही हर चौक चौराहे पर पुलिस को एंट्री फीस के रूप में अवैध वसूली की राशि देनी पड़ती है यदि वसूली की राशि नही देते है तो पुलिसकर्मी ट्रक चालकों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करते हैं।

वसूली करने वाला पुलिसकर्मी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m