Godavari Biorefineries IPO: गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 23 अक्टूबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 25 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 30 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.
कंपनी इस इश्यू के जरिए 554.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹325 करोड़ मूल्य के 9,232,955 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹229.75 करोड़ मूल्य के 6,526,983 शेयर बेच रहे हैं.
न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?
गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹334-₹352 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 42 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹352 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,784 का निवेश करना होगा.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 546 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,192 का निवेश करना होगा.
इश्यू का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा करीब 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.
गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड, 1956 में स्थापित
1956 में स्थापित, गोदावरी बायोरिफाइनरीज इथेनॉल रसायन बनाती है. जून 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की दैनिक क्षमता 570 किलोलीटर इथेनॉल बनाने की है. कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में जैव-आधारित रसायन, चीनी, विभिन्न प्रकार के इथेनॉल, बिजली शामिल हैं.
इनका उपयोग खाद्य, पेय पदार्थ, फार्मा, स्वाद और सुगंध, बिजली, ईंधन, व्यक्तिगत देखभाल और सौंदर्य प्रसाधन जैसे उद्योगों में किया जाता है. गोदावरी बायोरिफाइनरीज में दो विनिर्माण सुविधाएं और तीन अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक