एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) की फिल्म जिगरा (Jigra) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुई था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. ये मूवी दर्शकों को लुभा नहीं पाई और ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाई. 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में फिल्म जिगरा (Jigra) रिलीज हुई है. डायरेक्टर वसन बाला (Vasan Bala) की फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्तों पर बेस्ड है. वहीं, अब फिल्म की असफलता पर वसन बाला (Vasan Bala) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

वसन बाला का छलका दर्द

बता दें कि जिगरा (Jigra) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जहां एक तरफ जिगरा का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा, जबकि राजकुमार की मूवी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

वहीं, मीडिया से बातचीत में जब वसन बाला (Vasan Bala) से पूछा गया कि क्या उन्होंने आलिया भट्ट और करण जौहर को निराश किया है. इसपर उनका कहना था कि मुझे ऐसा फील होता है. आलिया और करण बहुत सपोर्टिव है और मुझे ऐसा महसूस करने का कोई मौका नहीं दिया जा सकता. ये कुछ ऐसा है, जिसे मुझे जूझना पड़ता है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

जिगरा के फ्लॉप होने पर क्या बोले वसन बाला

वसन बाला (Vasan Bala) ने जिगरा (Jigra) के फ्लॉप होने पर कहा, “फेलियर सरप्राइजिंग था क्योंकि आप फेल होने के लिए तैयार नहीं होते. ये कोई बहुत जिद्दी वाली मूवी नहीं थी कि मैं इसे सिर्फ इसी तरह से बनाऊंगा. मुझे लगा कि ये बहुत ही सीधी-सादी फिल्म और सुलभ मूवी थी और इमोशन यूनिवर्सल थी. मेरे लिए, फिल्म को रिलीज करना हमेशा से ही स्ट्रंगल रहा. लेकिन इस टाइम, फिल्म को लेकर तय था कि ये बड़े पैमाने पर रिलीज होगी. इस वजह से ये मेरे लिए पहला था और मुझे नहीं पता इसका प्रोसेस कैसे करूं. लेकिन मुझे इतना पता है कि मेनस्ट्रीम में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन के लिए एक जिम्मेदारी होती है.” बता दें कि जिगरा को रिलीज हुए आठ दिन हो गए है और अबतक मूवी ने सिर्फ 23 करोड़ रुपये की कमाई की है.