झारखंड विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इन दलों ने सीटों के बंटवारे पर काफी हद तक समझौता कर लिया है. शनिवार दोपहर को रांची में गठबंधन दलों की एक बैठक इस विषय पर हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक के बाद सीट बंटवारे की जानकारी दी. उनका कहना था कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 70 कांग्रेस और झामुमो को मिल जाएंगे, शेष 11 अन्य सहयोगी दलों को मिल जाएंगे.
बैंक के लॉकर से 5 लाख रुपये चट कर गए दीमक, इस नुकसान का जिम्मेदार कौन… क्या बैंक देगा पैसा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि इस विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियां भी भारत गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगी. CM सोरेन ने कहा कि गठबंधन के अन्य सहयोगी, जैसे लेफ्ट और राजद, 81 में से 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. फिलहाल, कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका निर्णय नहीं हुआ है. सोरेन ने कहा कि आगे क्या निर्णय होगा, वह आपको बताया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोरेन ने कहा, “हम इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और हर एक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस चुनाव में हमने विपक्षी INDIA गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है,”
प्रशांत किशोर की सभा में बवाल, उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर भिड़े कार्यकर्ता, टूटी कुर्सियां
उन्होंने आगे कहा, ‘JMM, कांग्रेस और राजद के साथ ही इस गठबंधन में एक नया सहयोगी भी है. अब लेफ्ट पार्टी भी इस गठबंधन में शामिल होगी. भारत गठबंधन के JMM और कांग्रेस राज्य की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. शेष 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में गठबंधन सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी दलों के साथ चर्चा जारी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को 2 चरणों में होंगे. मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक