कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। यदि आप दिवाली के इस त्योहारी माहौल के बीच ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज के दौर मे ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से अपनी जरूरत का सामान खरीदना पसंद करते हैं। खासकर त्योहारी माहौल के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ जाती है और कई तरह के लुभावने ऑफर भी ग्राहकों को दिए जाते हैं। लेकिन कहते हैं कि लालच बुरी बला है और इसी से जुड़ा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में पकड़ाई गांजा और कीमती विदेशी शराब, तस्कर भी गिरफ्तार

दरअसल, ग्वालियर की विक्की फैक्ट्री इलाके में काम करने वाले राहुल नाम के युवक ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फायर बोल्ट कंपनी की ब्रांडेड स्मार्ट वॉच देखी। जो ऑफर में महज 499 रुपए कीमत में सेल की जा रही थी। ब्रांडेड स्मार्ट घड़ी बहुत ही कम कीमत मिलने के लालच में आकर राहुल ने उसे कैश ऑन डिलीवरी मोड पर आर्डर कर दिया।

वॉच की जगह पहुंचा साबुन

ऐसे में जब नीतीश नाम का डिलीवरी बॉय उसके ऑर्डर को डिलीवर करने पहुंचा तो उसने 499 रुपए पेमेंट फीस लेने के बाद राहुल को उसका बॉक्स दे दिया। राहुल ने डिलीवरी बॉय के सामने ही जब बॉक्स ओपन किया तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि बॉक्स के अंदर स्मार्ट घड़ी नहीं बल्कि 5 रुपए कीमत वाला घड़ी डिटर्जेंट साबुन निकला। यह सब देख राहुल ने डिलीवरी बॉय पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया और मामला झांसी रोड थाने जा पहुंचा। राहुल ने लिखित शिकायती आवेदन थाने में दिया। जहां काफी देर तक हंगामा चलने के बाद राहुल और डिलीवरी बॉय नीतीश के बीच थाने के बाहर समझौता हो गया और मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।

सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो वायरल: दो पक्षों के विवाद में चले लाठी-डंडे, बंदूक दिखाकर की डराने की कोशिश

वही इस मामले में झांसी रोड थाना टीआई मंगल सिंह पपोला का कहना है कि मामला फ्रॉड से जुड़ा हुआ है और दीपावली के त्यौहार के चलते लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, ऐसे में फ्रॉड करने वालों पर कार्रवाई जरूरी है लिहाजा डिलीवरी बॉय और शिकायतकर्ता दोनों को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि ऑनलाइन फर्जीवाड़े से जुड़े इस मामले ने ऑनलाइन शॉपिंग की दीवानगी रखने वाले लोगों को शॉक्ड कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m