आशुतोष तिवारी, रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई हैं. पहले 21 अक्टूबर को इसका उद्घाटन होना था. कलेक्टर ने बताया कि पीएम मोदी बनारस से 2 बजे से 3 बजे के बीच एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. रीवा में समारोह के मंचीय कार्यक्रम होंगे. रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है. 5 नवंबर से नियमित उड़ान होगी.
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा, रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से पूरे विंध्य के विकास को नए आयाम मिलेंगे. विंध्य में औद्योगिक, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा. एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था. इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने लगभग डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण कर दिया.
इसे भी पढ़ें- बैतूल में बड़ा हादसा: आंधी तूफान में उड़ी स्कूल की छत, चपेट में आने से 1 शिक्षक और 5 छात्र घायल
डिप्टी सीएम ने कहा, निर्माण के लिए 323 एकड़ जमीन भारतीय विमान विंध्य में औद्योगिक, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा. रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है. साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकअप लेंथ भी है. एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है। एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाज का आवागमन शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- नगर पालिका में पसरा सन्नाटा: कर्मचारी नहीं आ रहे दफ्तर, अब कैसे होगा शिकायतों का समाधान?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक