प्रदीप गुप्ता कवर्धा. वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे, जहां कलेक्टर सभा कक्ष में राजस्व, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अलावा कवर्धा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इसमें सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पेंशन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति, आबादी एवं शहरी पट्टा वितरण और नजूल पट्टा एवं नवीनीकरण की समीक्षा की गई.
बैठक में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मोहम्मद अकबर ने कहा कि पेंशन के हितग्रारियों को भटकना पड़ता था, इसे गंभीरता से लेते हुए समीक्षा बैठक में व्यवस्था को सुधार करने कहा गया. जिन पेंशन हितग्राहियों के खाते में राशि आ गई है, उनके नाम जिले के सभी पंचायतो में चस्पा कर दिया जाएगा, जिससे उनको पता चल सके कि बैंक में पेंशन राशि आ चुकी है. इसके अलावा बैठक में पट्टा नवीनीकरण को लेकर भी चर्चा हुई, और इन व्यवस्था को जल्द सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए. आने वाले समय में इन समस्या से लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा.
मंत्री मो.अकबर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के बाद जिले के विभिन्न कार्यक्रम में शमिल होंगे. शाम 5 से 7 बजे तक विधायक कार्यालय में कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक कर आने वाले लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओ को देंगे.