रायपुर। राजनीति में लगातार चौके-छक्के मारने के बाद सीएम भूपेश बघेल अब क्रिकेट मैदान में भी अपना हुनर दिखा रहे हैं. किसी मंझे हुए क्रिकेटर की तरह भूपेश बघेल ने क्रिकेट की पिच में भी शॉट जमाए और बॉल को बाउन्ड्री लाइन पहुंचाया. दरअसल गॉस मेमोरियल ग्राउंड में पत्रकारों के चल रहे क्रिकेट मैच का शनिवार को फायनल मैच खेला गया. प्रेस क्लब द्वारा कराए जा रहे टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल थे.
खिलाड़ियों के द्वारा मैदान संभालने से पहले ही सीएम ने क्रिकेट का बल्ला थाम लिया और फ्रंट फुट पर आते हुए हुक शॉट खेल दिया और गेंद बाउन्ड्रीलाइन पर पहुंच गए. इन दिनों सीएम को राजनीति के पिच पर चौका-छक्का जमाते हुए विपक्ष ही अपने दांतों तले उंगली दबा लेता था लेकिन क्रिकेट के मैदान में सीएम को बल्लेबाजी करते देख अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी अब सोच में पड़ जाएंगे. हालांकि भूपेश बघेल ने बाद में ट्वीट कर बताया कि वे भी किसी जमाने में अच्छे क्रिकेटर रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ग्रास मेमोरियल मैदान में मड़ई क्रिकेट समापन के अवसर पर बड़े दिनों बाद बल्लेबाजी में हाथ आजमाया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. छात्र जीवन में भी मैं अक्सर क्रिकेट खेला करता था. राज्य में सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है.”
प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ग्रास मेमोरियल मैदान में मड़ई क्रिकेट समापन के अवसर पर बड़े दिनों बाद बल्लेबाजी में हाथ आजमाया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। छात्र जीवन में भी मैं अक्सर क्रिकेट खेला करता था।
राज्य में सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। pic.twitter.com/BycDefq6P8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 19, 2019