उत्तर प्रदेश में ठंड की दस्तक शुरु हो गई है. कई जिलों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगी. दिन में धूप और रात में ठंड पड़ने के आसार हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम ऐसे ही बना रह सकता है.
वहीं मौसम विभाग ने कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई है. प्रदेश का मौसम पिछले कई दिनों से शुष्क बना हुआ है. ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. अगले 24 घंटे में यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है.
इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, शहर को देंगे करोड़ो की सौगात
आज प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. 21, 22 और 23 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम ऐसे ही रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक