Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने यानी नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां तीन वनडे और इतने ही टी20 खेले जाएंगे. इन सीरीज के लिए पीसीबी नए कप्तान का ऐलान कर सकती है.
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए कुछ बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया, ताकि नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके. इसी बीच पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम को भी नया कप्तान मिलने वाला है, क्योंकि बाबर आजम ने कुछ समय पहले इन फॉर्मेट्स की कप्तानी छोड़ दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नए कप्तान का ऐलान कर सकता है.
मोहम्मद रिजवान बन सकते हैं नए कप्तान
रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB मोहम्मद रिजवान को वाइट-बॉल क्रिकेट में नया कप्तान बनाने की योजना बना रहा है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, PCB अध्यक्ष और वाइट-बॉल क्रिकेट के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने कराची में चयन समिति के साथ बैठक की, जिसमें रिजवान के नाम पर चर्चा की गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 6 नवंबर से शुरू हो रही है. उससे पहले नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा.
PCB के एक सूत्र ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 28 अक्टूबर को खत्म होगा और इसके बाद टीम अगले दिन ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. ऐसे में रविवार तक सीमित ओवरों की टीम की घोषणा की जाएगी. मोहम्मद रिजवान अपने बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तानी अनुभव के कारण नए कप्तान की दौड़ में सबसे आगे हैं.
शाहीन अफरीदी पीछे क्यों रह गए?
शाहीन अफरीदी का नाम भी वाइट-बॉल कप्तानी के लिए सामने आया था, लेकिन PCB अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर ज्यादा भरोसा कर रहा है. टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम की वापसी तय है.
रिजवान का वनडे और टी20 करियर
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तांस लगातार तीन बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में पहुंची है. उन्होंने वाइट-बॉल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. रिजवान ने 67 वनडे पारियों में 40.15 की औसत से 2088 रन बनाए हैं, जबकि 89 टी20 पारियों में 126.45 की स्ट्राइक रेट से 3313 रन बनाए हैं. वो टीम में सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें