Rising Rajasthan: ब्रिटेन दौरे के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लंदन में वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें ‘राजस्थान की प्रगति का भागीदार’ बनने का आमंत्रण दिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और राजस्थान सरकार के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
अनिल अग्रवाल ने राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह निवेश हिंदुस्तान जिंक, केयर्न ऑयल एंड गैस, और सेरेंटिका रिन्यूएबल्स जैसी वेदांता की कंपनियों के विस्तार के साथ-साथ छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए एक औद्योगिक पार्क की स्थापना में होगा, जिसे वेदांता द्वारा उदयपुर के निकट गैर-लाभकारी आधार पर विकसित किया जाएगा।

‘पूंछरी का लौठा’ के विकास पर चर्चा
मुख्यमंत्री शर्मा और अनिल अग्रवाल के बीच ‘पूंछरी का लौठा’ (गोवर्धन परिक्रमा से संबंधित एक धार्मिक स्थल) और उसके आसपास के क्षेत्रों के एकीकृत विकास पर भी चर्चा हुई। सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने इस क्षेत्र के विकास को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। अग्रवाल ने राज्य सरकार की इस परियोजना से प्रभावित होकर इसे आगे बढ़ाने में सहयोग की इच्छा जताई।
विकसित राजस्थान पर चर्चा
बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “हमारे बीच बहुत सकारात्मक बातचीत हुई, और अनिल अग्रवाल जी हमारी नीतियों से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने राजस्थान में निवेश को दोगुना करने और व्यापारिक माहौल को मजबूत करने का आश्वासन दिया है। मैंने उन्हें ‘विकसित राजस्थान’ के सपने को साकार करने में सहयोग देने और राज्य की प्रगति में भागीदार बनने का भी आग्रह किया।”
ब्रिटिश फिल्मों की शूटिंग के लिए आमंत्रण
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘राइजिंग राजस्थान’ पर्यटन सम्मेलन के दौरान ब्रिटिश निवेशकों को राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने राज्य की विरासत और वन्यजीव पर्यटन के विशाल संभावनाओं का उल्लेख करते हुए ब्रिटिश फिल्म निर्माताओं से राजस्थान में फिल्म शूटिंग करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत का पर्यटन क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और 2029 तक इसके 31 बिलियन यूरो तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सरकार जल्द ही एक नई पर्यटन नीति भी पेश करेगी, जो राज्य में निवेश को और आकर्षक बनाएगी और पर्यटन क्षेत्र में सुधार करेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘संविधान बचाने’ आपके दरवाजे पहुंचेगी कांग्रेस, 30 मई तक चलेगा अभियान, सरकार को घेरने का प्लान
- Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट
- CG Morning News : CM विष्णुदेव साय का दो दिवसीय मुंबई दौरा, पेयजल व्यवस्था को लेकर होगी जोनवार बैठकें, ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ की आज से शुरुआत…. पढ़ें और भी खबरें
- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप-पुतिन-नेतन्याहू और मेलोनी समेत दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा
- आगरा पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति डेविड वेंस, ताज का करेंगे दीदार, सीएम योगी करेंगे स्वागत