कुंदन कुमार, पटना. लालू यादव की बड़ी बेटी व राजद सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जमकर तंज कसा है. मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार कब पलटी मारेंगे, कब नहीं… यह किसी को पता नहीं है. वहीं उन्होंने जहरीली शराब से हुए मौत को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं. सरकार कुछ नहीं कर रही है.
शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा
राजद सांसद ने कहा कि महिला होने के नाते हम यह मानते हैं कि पूर्ण शराबबंदी अच्छी बात है, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शराबबंदी हटाने की बात करते हैं. हमारा मानना है कि शराबबंदी को और कड़ाई से लागू किया जाए. इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की भी जरूरत है.
नीतीश कुमार कब पलटी मारेंगे, यह पता नहीं
वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि अब वह राष्ट्रीय जनता दल के साथ नहीं जाएंगे, इस पर मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार कब पलटी मारेंगे, कब नहीं… यह किसी को पता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी गारंटी नहीं ले सकते हैं कि वह उनको अपने साथ लाए हैं तो वह उनके साथ ही रहेंगे. वैसे यह सब निर्णय उनके पार्टी का है, उनका है, इस पर हमें कुछ नहीं कहना है.
जीतन राम मांझी पर भी कसा तंज
मीसा भारती ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर भी तंज कसा. सांसद ने कहा कि जो लोग दूसरे को परिवारवाद नहीं करने का उपदेश देते थे, आज वही लोग अपने घर के बहू को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए हैं. मांझी जी बहुत सीनियर नेता हैं, लेकिन जिस तरह का बयान वो देते रहे हैं, खास करके परिवारवाद को लेकर उन्हें उससे परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम भी चुनावी मैदान में रहते हैं. चुनाव भी हारते हैं, चुनाव भी जीते हैं, जनता का आशीर्वाद इस बार मिला है. हमने चुनाव जीता है, इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी पार्टी में परिवारवाद होता है. राजनीति करने वालों को कभी भी इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, जैसा बयान जीतन राम मांझी देते हैं.
चारों सीट इंडिया गठबंधन जीतेगी: मीसा भारती
बिहार में महागठबंधन को लेकर मीसा भारती ने कहा कि कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व ही कुछ बता सकते हैं. हमें कुछ नहीं कहना है. बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से बेरोजगारी है, महंगाई है, जिस तरह से आम जनता परेशान है, इस मुद्दे पर अगर वोट होगा तो निश्चित तौर पर चारों सीट इस बार इंडिया गठबंधन जीतने का काम करेगी. अगर प्रशासनिक दबाव नहीं बनाया जाए, अगर चुनाव में गड़बड़ी नहीं की जाए तो निश्चित तौर पर चारों सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी, क्योंकि बिहार की आम जनता वर्तमान सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है.
इसे भी पढ़ें: भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट, नीचे से लेकर उपर तक पलट सकती हैं कुर्सियां
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक