Karwa Chauth 2024: चौथ माता का यह मंदिर लगभग एक हजार फीट की ऊंचाई पर पहाड़ियों पर स्थित है, करवा चौथ के मौके पर आज चौथ माता के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. वैसे तो इस मंदिर के बारे में कई किंवदंतियां हैं, लेकिन मंदिर की स्थापना को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है, अधिकांश लोगों का मानना है कि माता मंदिर की स्थापना 1451 में तत्कालीन शासक भीम सिंह ने की थी, मंदिर के पुजारी के मुताबिक आज करवा चौथ के दिन करीब दो से ढाई लाख श्रद्धालु चौथ माता मंदिर पहुंचेंगे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं होंगी. आज सुबह से ही माता के दरबार में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है.
700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं (Karwa Chauth 2024)
यह मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चोथ का बरवाड़ा कस्बे में मां अम्बे का मंदिर है, लोग इन्हें चौथ माता के रूप में पूजते हैं और यहां आने वाले भक्तों की माता के प्रति अगाध आस्था है, यही कारण है कि सवाई माधोपुर जिले का चोथ का बरवाड़ा लगभग एक हजार फीट की ऊंचाई पर पहाड़ियों पर स्थित है, मंदिर तक पहुंचने के लिए 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, मंदिर परिसर में देवी की मूर्ति के अलावा भगवान गणेश और भैरव की मूर्तियाँ भी पाई जाती हैं.
यह मंदिर करीब 1 हजार फीट ऊंची पहाड़ी पर है
आज करवा चौथ के दौरान होने वाले धार्मिक आयोजनों का विशेष महत्व माना जाता है, चौथ माता सरोवर पर्वत की तलहटी में बनी है, यहां आने वाले भक्त तालाब के साथ झील के पास सुंदर पहाड़ी पर मां के भव्य दरबार का सुंदर और मनमोहक दृश्य देखकर अभिभूत हो जाते हैं और बार-बार मां के दरबार के दर्शन करना चाहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें