Punjab News: फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इसमें अहम खबर यह है कि पुलिस ने हत्या करने वाले 2 शूटरों के स्कैच जारी किए हैं. यह दोनों शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं, लेकिन इन स्कैच के जारी करने से अब उन आरोपियों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. इस केस में सांसद अमृतपाल और गैंगस्टर अर्श डल्ला समेत 6 लोग नामजद हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही इस मामले में और अधिक जानकारी सामने आएगी.
इस हत्याकांड को लेकर पुलिस का कहना है कि जिस तरह से मुसेवाले की हत्या करने के पहले उसकी रेकी की गई थी वैसे ही इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के पहले भी रेकी की गई है. पूरे प्लान के तहत हत्या को अंजाम दिया गया है. खबर यह भी सामने आ रही है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं अगर दूसरी खबर को गौर करें तो पुलिस अधिकारियों का कहना है इस हत्याकांड में ड्रिबूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह का नाम सामने आ रहा है. वहीं, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अर्श डल्ला है. इस मामले में विदेश में बैठे गैंगस्टरों का पूरा प्लान है. शूटरों की पहचान कर ली गई और 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. (Punjab News)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें