Punjab Weather News: चंडीगढ़. देशभर में ठंडी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. अलग-अलग राज्यों में इसका आसार नजर आ रहा है. अगर पंजाब की बात करें तो यहां पर भी ठंडी का एहसास लोगों को होने लगा है. सुबह की बात करें तो अब हल्की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है लेकिन फिर भी दोपहर में लोगों को गर्मी का एहसास कुछ परेशान कर रहा है.
मौसम विभाग की माने तो 27 तारीख के बाद से पंजाब में ठंड अपना असर दिखना शुरू कर देगी. दिन और रात में हल्की ठंड होने के साथ दोपहर में भी अब मौसम खुशनुमा हो सकता है. इन सभी के बीच में यह भी खबर सामने आई है कि आने वाले कुछ दिनों में पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
आपको बता दें कि एक तरफ जहां दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाएं चल रही हैं. इसके साथ ही उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. वहीं पंजाब और चंडीगढ़ का तापमान लगातार गिर रहा है. सुबह और रात का पारा गिरने से ठंड बढ़ रही है. वहीं, दोपहर का तापमान अभी भी सामान्य से अधिक है. पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब का औसत तापमान 0.5 डिग्री और चंडीगढ़ का 0.1 डिग्री गिर गया है. (Punjab Weather News)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें