New Zealand tour of India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है। न्यूजीलैंड के लिए यह जीत ऐतिहासिक साबित हुई क्योंकि पिछले 36 साल से उसे भारतीय जमीन पर जीत नसीब नहीं हुई थी, लेकिन अब उसने भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है। हालाँकि, इस ऐतिहासिक हार के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यकीन है कि न्यूजीलैंड के हाथों पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बावजूद उनकी टीम उसी तरह वापसी करेगी जैसे इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर की थी।

बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वापसी की लेकिन आठ विकेट से हार गई। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह के मैच होते हैं। हम इसे भुलाकर आगे बढ़ेंगे। हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाने के बाद चार मैच जीते हैं। हमें पता है कि हर एक खिलाड़ी को क्या करना है।’

रोहित ने स्वीकार किया कि हालात को भांपने में उनसे गलती हुई, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी। रोहित ने कहा, ‘मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरुआत में दिक्कत होगी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी। न्यूजीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और हम नाकाम रहे।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरी पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी की। जब आप 350 रन पीछे हों तो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। कुछ अच्छी साझेदारियां बनीं। हम सस्ते में आउट हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरफराज और ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की। सरफराज ने काफी परिपक्व पारी खेली।’

भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट का हाल

बेंगलुरु टेस्ट के पूरे रोमांच की बात करें तो भारत की पहली पारी 46 रन पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन का टोटल अपनी फर्स्ट इनिंग में खड़ा किया। कीवी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में रचिन रवींद्र की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा, भारत के खिलाफ पहला और विदेशी जमीन पर भी पहला शतक जड़ा। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 356 रन की बढ़त मिली। सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत की 99 रन की दमदार पारी की बदौलत भारत न्यूजीलैंड की बढ़त से तो उबर गया, पर अपनी हार नहीं टाल पाया।