Punjab News: अमृतसर. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. झींडा ने हरप्रीत सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंट और आदमी बताया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि वह भाजपा के इशारों पर काम करता है.
जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते, क्योंकि हमने इसे झेला है. जब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नहीं बनी थी, तब हमने एक सूची जारी की थी, जिसमें 22 साल से संघर्ष कर रहे लोग शामिल थे. हमने इस कमेटी का गठन कर श्री अकाल तख्त साहिब को भेजा था, और उस समय हरप्रीत सिंह ने कहा था कि वह इस कमेटी पर मुहर लगाएंगे. जब भाजपा को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने इसे रोक दिया और कहा कि आप कौन होते हैं इस पर मुहर लगाने वाले. हरियाणा में हमारी सरकार है, हम अपनी कमेटी बनाएंगे. भाजपा ने इस कमेटी को रोकने के लिए हरप्रीत सिंह का उपयोग किया. मेरे हिसाब से हरप्रीत सिंह भाजपा के एजेंट हैं.
झींडा ने कहा कि जब विरसा सिंह वल्टोहा ने हरप्रीत सिंह के खिलाफ बयान दिया, तो उन्हें लगा कि उनकी पोल खुल चुकी है. उनका राज़ सबके सामने आ गया है कि वह भाजपा के अधीन काम कर रहे हैं. उन्हें डर था कि अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उन्हें हटाने वाली है, इसलिए उन्होंने पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया.
झींडा ने कहा, “मैं खुद भी यही कहता हूं कि जत्थेदार भाजपा के एजेंट हैं. अगर वह भाजपा के एजेंट नहीं होते, तो उन्होंने अमित शाह के साथ दो घंटे की बंद कमरे में बैठक क्यों की? और जो वादा उन्होंने हमारी कमेटी से किया था, उस पर मुहर क्यों नहीं लगाई?” उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि वह भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं, इसलिए अकाली दल बादल उन्हें हटाना चाहता था. जत्थेदार को डर था कि उनकी जत्थेदारी जा रही है, और इसी डर में उन्होंने भावुक होकर इस्तीफा दे दिया.
झींडा ने कहा कि कभी-कभी कौम के जत्थेदार भी रोते हैं, लेकिन असली जत्थेदार वे होते हैं जिन्होंने महाराजा रणजीत सिंह को पेड़ से बांधकर कोड़े लगाने का आदेश दिया था. ऐसा जत्थेदार जो रोने लगे, वह कौम को नहीं चाहिए. (Punjab News)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें