रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुरु बाबा घासीदास नगर घड़ी चौक पर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर, जो पिछले कई वर्षों से जीर्ण-शीर्ण स्थिति में था, अब एक नई आभा के साथ सज गया है। राज्य निर्माण के संघर्ष का प्रतीक रहे इस मंदिर का जीर्णोद्धार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े युवाओं की टीम “महतारी सेवा” द्वारा किया गया है।

बता दें कि मंदिर की स्थिति को लेकर पिछले कुछ समय से क्षेत्रीय लोगों में असंतोष था। गंदे नालियों और कचरों से घिरे इस मंदिर की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था। लेकिन, महतारी सेवा टीम ने इस स्थिति को बदलने का बीड़ा उठाया और लगातार मेहनत करके मंदिर को पुनर्स्थापित किया। इस टीम में कमलेश साहू, अनिल सिन्हा, मनोज साहू, दीपक साहू, अजय साहू, लीलेश यादव, और हेमंत साहू शामिल हैं। इन युवाओं ने न केवल मंदिर की साफ-सफाई की बल्कि इसे सजा-संवार कर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी श्रद्धा भी अर्पित की।

महतारी सेवा टीम का कहना है कि आज यानि 20 अक्टूबर का दिन छत्तीसगढ़ के एक ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जाएगा, जब छत्तीसगढ़ महतारी की इस पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित किया गया है। आने वाली पीढ़ियाँ इस दिन को याद करेंगी और छत्तीसगढ़ियापन की भावना को जीवित रखेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H