शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजे की आवाज से महिला आईएएस परेशान हुई। सोशल मीडिया X पर आईएएस शैलबाला मार्टिन ने लिखा- भोपाल के चार इमली जैसे इलाके में जहां पुलिस कमिश्नर का खुद का आवास है.चार इमली में फुल वॉल्यूम में डीजे पर भयानक शोर करते हुए बजने वाले भजनों के साथ मंत्री, अफसर के बंगलों के सामने से झांकियां निकाली गई.

कहीं किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं देखी गई किसी के कान में शोर सुनाई नहीं पड़ा. पुलिस थाना मुश्किल से आधा किलोमीटर की दूरी पर है. चार इमली में आए दिन निकलने वाले डीजे की ध्वनि से मकान की खिड़कियां तक खेलने लगते हैं. यहीं स्थिति अन्य क्षेत्रों में भी होती है, कानून या वरिष्टों के आदेश का पालन करवाने की किसी को चिंता नहीं है. किसी को इस बात की फिक्र नहीं की किसी घर में बुजुर्ग और बीमार इसे कैसे सहन कर पाएंगे. आईएएस शैलबाला मार्टिन ने मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर भी सवाल उठाए है. मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर जो कई गलियों में दूर तक स्पीकर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. आधी रात तक बचते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता है. उन्होंने एक यूजर को रिप्लाई भी दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m