Delhi Bomb Blast: दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टेलीग्राम (Telegram) को एक पत्र लिखकर ‘Justice League India’ नामक चैनल से संबंधित जानकारी मांगी है। टेलीग्राम चैनल पर धमाके का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया, जिसमें इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई थी। हालांकि Telegram की तरफ से अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया है।

पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को दी बड़ी जिम्मेदारी, इस मॉनिटरिंग ग्रुप का बनाया अध्यक्ष, जानें इसके क्या होंगे काम- Shivraj Singh Chouhan

बता दें कि दीपावली त्योहार से चंद दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।  गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने दिल्ली बम ब्लास्ट को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है।

‘रामगोपाल मिश्रा को मारी 35 गोलियां और नाखून तक उखाड़े….’, बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के बहराइच हिंसा पर बयान से मचा बवाल, विवाद बढ़ा तो बोलीं….- Nupur Sharma On Ram Gopal Mishra Murder

CCTV फुटेज खंगाल रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ब्लास्ट साइट के आस-पास के कई किलोमीटर तक के CCTV फुटेज को खंगाल रही है। जिससे जानकारी मिल सके कि बम किसने रखा था। ब्लास्ट के आस-पास का मोबाइल का डंप डेटा भी कलेक्ट किया जा रहा है, जिसके जरिए ब्लास्ट पर संदिग्ध फोन नंबर जो एक्टिव थे उसका पता लगाया जा सके।

एकता कपूर पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज, ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन्स दिखाए- Case filed against Ekta Kapoor

घरों-गाड़ियों के शीशे चटके, सफेद पाउडर के अवशेष मिले
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को हुए धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की वजह से स्थानीय लोग घबराहट में आ गए, और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और घरों के शीशे चटकने की भी जानकारी सामने आई है। इस धमाके बाद मौके पर एक दीवार से सफेद पाउडर का अवशेष मिला है।

महाराष्ट्र में RSS लगाएगी BJP की नैया पार: चुनाव से पहले संघ ने ग्राउंड पर उतारी ‘स्पेशल टोलियां’, समझें पूरा प्लान

पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को त्योहारों पर दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश के बारे में पहले से खुफिया जानकारी थी। इसके बाद सभी डिस्ट्रिक्ट को अलर्ट भी किया गया था। अलर्ट के हिसाब से सभी जगह फोर्स की तैनाती भी की गई थी। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घबरा गए हैं।

Ganderbal Terrorist Attack: गांदरबल आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरी, टनल साइट पर काम कर रहे थे मजदूर तभी पहुंचे आतंकी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर ले ली डॉक्टर सहित 7 लोगों की जान, गृह मंत्री शाह बोले- आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा

दिल्ली में 13 साल बाद कोई ब्लास्ट

इसके अलावा पूरे इलाके का डंप डेटा लिया जाएगा, जिससे ये पता चलेगा कि आखिरकार कल से लेकर सुबह ब्लास्ट होने तक कितने फोन एक्टिव थे। उन ऐक्टिव फोन्स के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली में 13 साल बाद कोई ब्लास्ट हुआ है। 2011 के बाद दिल्ली में अभी तक कोई ब्लास्ट नहीं हुआ था। करीब दो साल पहले गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिली थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का ये भी कहना है कि किसी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। इस ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट है. बड़े बाजारों में सुरक्षा बढ़ाई गई।

‘हम लाख छुपाए प्यार मगर, दुनिया को पता….’, रूम में बॉयफ्रेंड के साथ थी युवती, घरवालों के आते ही लोहे के बक्से में छिपाया, मगर….. Watch Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H