Diwali Recipe: दिवाली वक त्यौहार अगले हफ्ते में आने वाला है. और घरों घर इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है. कहीं साफ सफाई का काम चल रहा तो कई लोग शॉपिंग में लगे हैं. दिवाली के त्यौहार पर घर आए मेहमानों का स्वागत मिठाई से किया जाता हैं. लेकिन मीठे के साथ ही स्नैक्स में कुछ चटपटा भी होना जरूरी हैं. अगर आप दिवाली के लिए कुछ स्नैक्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं मसाला मठरी की रेसिपी. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता हैं.तो चलिए जानते हैं आसान सी रेसिपी.
Diwali Recipe: सामग्री
- मैदा-2 कप
- आटा- 1/2 कप
- घी- 2 टीस्पून
- कसूरी मेथी- 1 टीस्पून
- काली मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून
- धनिया पाउडर- 1 टीस्पून
- सौंफ-1 टीस्पून
- जीरा- 1 टीस्पून
- हींग- 1/4 टीस्पून
- नमक स्वादानुसार
विधि
- 1-मसाला मठरी बनाने के लिए सबसे पहले मैदा और आटे को अच्छे से छान लें.अब इसमें नमक मिलाएं और कसूरी मेथी को हाथों से मसलकर डालें.
- 2- अब इसमें काली मिर्च पाउडर, सौंफ, धनिया पाउडर, हींग और गर्म किया हुआ घी डालें. सभी को एक साथ मिलाएं और गुनगुने पानी से नरम आटा गूंधें.
- 3- इसे अब 15 मिनट के लिए अलग रखें. अब छोटी-छोटी लोइयां बनाकर एक-एक कर पूरी की तरह बेलें और उसमें चाकू से निशान बना दें ताकि वह पूरी कर तरह न फूल पाए. अब सभी मठरियों को तलें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें